INDvsWI: Virat Kohli furious after Ravindra Jadeja's controversial run-out in ODI| वनइंडिया हिंदी

2019-12-16 16

Indian all-rounder Ravindra Jadeja was run-out in a bizarre manner during the first ODI between India and West Indies in Chennai on Sunday. The on-field umpire, who was not convinced by the direct hit decided to go upstairs after taking quite a while. The controversial dismissal left Indian captain Virat Kohli furious as he was seen walking angrily near the boundary line. The incident happed in the 48th over of India's innings. Jadeja pushed a fullish delivery from Keemo Paul towards the mid-off region and ran for a quick single.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ..चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान भारत को 8 विकेट के हराकर जीत के साथ शुरुआत की...वेटइंडीज ने इस मैच में पूरी तरह से डोमिनेट किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है..भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैच में हार के बाद मैच के दौरान रवीन्द्र जडेजा के विवादास्पद रन आउट मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी..रवीन्द्र जडेजा के रन आउट पर विराट कोहली गुस्से में नजर आए..दरअसल मैच में भारत की पारी के 48वें ओवर में रवीन्द्र जडेजा डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए लेकिन अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर को रेफर नहीं किया..

#RavindraJadeja #ViratKohli #INDvsWIODI